स्कूलों का नीगरानी दल ने किया औचक निरीक्षण | Schoolo ka nigrani dal ne kiya ochak nirikshan

स्कूलों का नीगरानी दल ने किया औचक निरीक्षण

स्कूलों का नीगरानी दल ने किया औचक निरीक्षण

आमला (रोहित दुबे) - शिक्षा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली  शासकीय शालाओं का निरीक्षण शिक्षा विभाग द्वारा करवाया गया।बताया जाता है जिन शालाओं में निरीक्षण किये गए वहां शिक्षकों द्वारा स्कूल समय सारणी का पालन नही करने की सूचनाएं मिल रही थी ।जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारियों के निर्देश पर कार्यालय बी आर सी आमला द्वारा 5 दल गठित किये गए।प्रत्येक दल में 2 लोग थे जिससे 5 दलों में 10 ,वही ब्लाक के अंतर्गत आने वाले रमली ,परसोडा ,नंदीखेड़ा, केदारखेड़ा ,रम्भाखेड़ी, पोही, रम्भाखेड़ी ढाणा ,लालवाड़ी,तिर्महु सहित अन्य स्कूलों में सुबह स्कूल लगने व अवकाश समय पर जांच की गई ।जिसमें लालवाड़ी की एक शिक्षक की अनुपस्थिति पर एक दिन के वेतन कटौती की कार्यवाही की गई ।व अन्य शालाओं में क्रास चेकिंग करवाई गई जिसमें सुबह जिस दल ने शाला लगने के समय पर जांच की शाम अवकाश के समय दूसरे दल को जांच करने उस शाला में भिजवाया गया ।वही एक शाला के ग्रामीणों से भी शिक्षकों की कार्यप्रणाली की पूछताछ की गई जिसमें मामला संदिग्ध पाया गया।सूत्रों की अगर माने तो जांच की जानकारी विभाग के ही एक विभीषण द्वारा शालाओं को एक दिन पहले बता दी गई जिससे समय सारणी को ठेंगा दिखाने वाले शिक्षक समय के पहले शालाओं में पहोच गए।लेकिन विभाग की माने तो आगे भी ऐसी शालाओं में जहा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा वहां सतत जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments