सरकार की लाठी सिर्फ गरीबों पर | Sarkar ki lathi sirf garibo pr

सरकार की लाठी सिर्फ गरीबों पर

सरकार की लाठी सिर्फ गरीबों पर

बरमंडल (नीरज कुमार मारू) - मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार का ऑपरेशन भू माफिया मुक्त मध्य प्रदेश के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर, द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल के अस्पताल परिसर ,मैं व्याप्त अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों से मुक्त तो करा दिया है ,परंतु अभी भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमंडल, प्राथमिक विद्यालय पडूनीखुर्द आदि, कई   ऐसे  स्थान है जो  अतिक्रमण मुक्त होने की बाट जो रहे हैं, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ताबड़तोड़ की गई कार्रवाई से एक और तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया था, तथा  2 लोगों के जेल जाने के कारण अस्पताल परिसर रातों-रात अतिक्रमण से मुक्त हो गया था ,परंतु आज भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय में, प्राथमिक विद्यालय  में काफी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, इन  भूमाफिया को ना तो, शासन प्रशासन का डर है, नहीं भविष्य में विस्तारित होने वाले विद्यालय की चिंता है, इन्हें तो मात्र येन केन प्रकरण जमीनों पर अतिक्रमण करना है,परंतु आज भी इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, और वर्तमान में ऐसा लग रहा है कि अतिक्रमण की कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई है, 

सरकार की लाठी सिर्फ गरीबों पर

एक और तो जहां अस्पताल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर ग्रामीण जनता फुले नहीं समा रही थी, वही यह कार्रवाई  रुकने के कारण बेचारे गरीब जिन्होंने 5  फिट 10 फीट अतिक्रमण कर रखा था ,गरीब तब से अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन पर कार्रवाई की गई है यह लोग शीघ्र ही  इनके ऊपर  की गई भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर  कलेक्टर महोदय धार से मिलने वाले हैं जबकि बड़े-बड़े भूमाफिया तक तो प्रशासन अभी पहुंच नहीं पाया है  अब आगे  देखना है बड़े-बड़े भूमाफिया पर प्रशासन कब कार्यवाही करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post