जैन समाज के गुरु राजेन्द्रसूरिजी के जन्मोतसव एवं स्वर्गारोहण के कार्यक्रम विधायक ने शिरकत की | Jain samaj ke guru rajensdrasuriji ke janmotsav evam swargarohan

जैन समाज के गुरु राजेन्द्रसूरिजी के जन्मोतसव एवं स्वर्गारोहण के कार्यक्रम विधायक ने शिरकत की

जैन समाज के गुरु राजेन्द्रसूरिजी के जन्मोतसव एवं स्वर्गारोहण के कार्यक्रम विधायक ने शिरकत की

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में जैन समाज के गुरु राजेन्द्रसूरिजी के जन्मोतसव एवं स्वर्गारोहण के कार्यक्रम में मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने शिरकत की साथ ही विधायक जी ने भी नृत्य कर अपनी गुरु भक्ति का परिचय दिया। इस उपलक्ष में मनावर ब्लॉक अध्यक्ष मधुमोहन हिरोडकर जी,नगरपालिका अध्यक्ष पति शिवराम जी पाटीदार,नगर अध्यक्ष नारायण जी जौहरी,संतोष जी काकरेचा,ऋषभ कीमती,सुमित खटोड़,अशोक जी काकरेचा,दिनेश ठाकुर,सचिन भवेल,आशीष साद,सुनील इसके,सुदर्शन जैन,आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post