संयुक्त संचालक जबलपुर ने किया नगरपालिका का आकस्मिक निरीक्षण | Sanyukt sanchalak jabalpur ne kiya nagar palika ka akasmik nirikshan

संयुक्त संचालक जबलपुर ने किया नगरपालिका का आकस्मिक निरीक्षण

संयुक्त संचालक जबलपुर ने किया नगरपालिका का आकस्मिक निरीक्षण

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगरपालिका परिषद जुन्नारदेव का आकस्मिक निरीक्षण संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन जबलपुर द्वारा मंगलवार 31 दिसम्बर को किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधियों से सौजन्य वार्ता की गयी। इसके पश्चात नगर पालिका परिषद मैं संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन ने स्थानीय पत्रकारों से सौजन्य भेंट कर वर्तमान परिवेश में संचालित की जा रही नगरपालिका की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए निम्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जिसमें प्रधानमंत्री आवास में अनियमितता सहित नगरी प्रशासन की अन्य खामियों के साथ ही साथ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही बाजार नीलामी, दुकान नीलामी सहित अनेकों विषय पर चर्चा की गई। इस दौरे के दौरान नगर पालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्येंद्र सालवार एवं उपयंत्री देवेंद्र डेहरिया सहित नगरी प्रशासन का समस्त आमला उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post