महिला बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओ की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन | Mahila bal vikas vibhag dwara kishori balikao beti bachao beti badao

महिला बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओ की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

महिला बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओ की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

रंभापुर (हितेंद्र खतेडिया) - मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम रंभापुर में , महिला एवं बाल विकास झाबुआ के तत्वावधान में स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंभापुर में बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ योजना ,के तहत किशोरी  योजना  के तहत  कार्यक्रम  का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग झाबुआ , श्री मति सुषमा भदौरिया , विशेष अतिथि ,अनिता तोमर (निर्भया टीम) *सह अतिथि , परियोजना अधिकारी मेघनगर  वर्षा चौहान, पूनम भगत(पोषक प्रशिक्षक) उपस्थित थे ।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओ की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम स्कूली बालिकाओ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया , कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे , निर्भया टीम प्रभारी  अनिता तोमर द्वारा स्कूली बालिकाओ  को पास्को एक्ट के तहत समझाइश दी गई , साथ ही स्कूली बालिकाओ को पास्को एक्ट पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई , कार्यक्रम  को सम्बोधित करते हुवे जिला कार्यक्रम अधिकारी  श्री मति सुषमा भदौरिया ने स्कूली बालिकाओ से शिक्षित बेटी  तथा विवाह की सही उम्र  के बारे मे  साथ ही पास्को अधिनियम पर बालिकाओ को समझाईश  दी  गई , इस अवसर पर पूनम भगत द्वारा पोषक तत्व तथा पोषक तत्व के सेवन के बारे में जानकारी दी गई , इस अवसर पर शाला प्रभारी मनोज पाल ने भी बालिकाओ को सम्बोधित किया तथा इस तरह का आयोजन समय समय पर शाला में आयोजित होते रहे ताकि स्कूली  बालिकाओ को मार्गदर्शन मिलता रहे और बालिकाओ का उत्साह वर्धन होता रहे , ,सेक्टर सुपरवाइजर अर्चना सांकते द्वारा भी बालिकाओ का  शिक्षित होना क्यो जरूरी है विषय पर अपनी बात कही , कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे रामसिह मालवीय द्वारा स्कूली छात्राओं को ट्राफिक के नियम के बारे में जानकारी दी साथ दुर्घटना से कैसे बचा जाए ,के बारे में जानकारी दी गई ,परियोजना अधिकारी मेघनगर द्वारा बालिकाओ से चर्चा की गई थी पोषक तत्व के बारे मे जानकारी दी कार्यक्र्म के अंत मे स्कूली किशोरी बालिकाओ का सम्मान कर उन्हे पुरुस्कत भी किया गया ।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओ की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

इस अवसर पर निर्भया टीम की महिला आरक्षक 146  नेहा गणावा ,आरक्षक दिनेश , आरक्षक  लालसिंह,  सहित शिक्षक ,शिक्षिका , स्कूली बालक बालिका , उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ओमप्रकाश जोशी द्वारा किया गया तथा आभार प्रकट ,मुस्कान भंडारी द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News