साईं बाबा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ | Sai baba mele main umdi sharddhaluo ki bheed

साईं बाबा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हजारों की संख्या मै हुआ जमुनिया मै सांई बाबा का मेला


छिन्दवाडा (जय कुमार डेहरिया) - जिला के हर्रई विकास खण्ड के अन्तर्गत जमुनिया गुरजघाटी (सुरलाखापा) मै 12 वर्षों से नये वर्ष के उपलक्छ मै सांई बाबा का मेला का आयोजन होता है। सांई बाबा जमुनिया दरवार के भक्त श्री उदयभान पन्द्राम बाबा जी ने बताया की यहां पर 12 वर्ष से मेला का आयोजन होता है इस वर्ष भी मेले का आयोजन हुआ जिसमै पचासों हजारों की संख्या मै भग्तों का दरवार मै उपस्थिती  रही ,यहां 12 वर्षों से हर्रई एवं रिछेडा डेकोरेशन का सहयोग मिलता है । तथा जनपद पंचायत हर्रई एवं कापरेटिव बैक के द्वारा भण्डारा वितरण किया जाता है,विकास खण्ड तामिया से सांई भक्तों के द्वारा बांका ,बटका ,हर्रई होते हुए जमुनिया दरबार 120 किलो मीटर की पैदल सांई पालकी नीकाली जाती है यहाॅ पर अमरवाडा विधानसभा के विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी का सहयोग मिलता रहता है ।मेले मै उपस्थित डी आई जी बालाघाट आई टी आई प्राचार्य छिन्दवाडा ,श्री सीताराम जी डेहरिया , जनपद सी ई ओ हर्रई , श्री सुनील नेमा , श्री बरकत खान ,श्री जयकुमार डेहरिया,  श्री पप्पु खान हर्रई  श्री रामक्रपाल डेहरिया जी ,श्री विसन उईके सुरलाखापा एवं बाबा जी के भक्त मंजु डेहरिया,फत्तु उईके ,आदि का सहयोग मैला मै मिलता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post