रोटरी क्लब फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ मेघनगर में शुक्रवार को
विधायक,कलेक्टर ,सीएमएचओ रोटीरी डी.जी. के साथ करेंगे शुभारंभ
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - इतिहास के सुनहरे पन्नों में सेवा की एक ओर उपलब्धि रोटरी क्लब अपना स्वास्थ्य क्षेत्र में देने जा रहे हैं। मेघनगर रोटरी क्लब अपना के अथक प्रयासों से मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनीता बंसल रोटरी मेघदूत इंदौर के सहयोग से 24 जनवरी को की फिज्योथेरेपी सेंटर के रूप में सौगात मिलने जा रही हैं। उक्त फिजियोथैरेपी सेंटर शुभारम्भ आयोजन में थांदला मेघनगर के लोकप्रिय विधायक वीर सिंह भूरिया , कलेक्ट प्रबल सिपाहा , सीएमएचओ बी.एस . बारिया एवं रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर धीरेंद्र दत्ता सम्मिलित होंगे तत्पश्चात दोपहर 1 ग्राम झोसलि में आदिवासी संस्कृति परंपरा से रूबरू होना ।शाम 6 बजे बिशप हाउस में मंची आयोजन मैं रोटरी क्लब मंडल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर धीरेंद्र दत्ता एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत सचिव सुमित मुथा एवं असिस्टेंट डायरेक्टर भरत मिस्त्री ने आयोजन को सफल बनाने का निवेदन किया है।
Tags
jhabua