मांगलिक भवन का भुमी पुजन किया गया
नरसिंह देवला (नीरज कुमार मारू) - प्राचीन तीर्थधाम मंदिर नरसिंह देवला में गुरुवार को मांगलिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन पं. दिलीप दवे के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन मुख्यातिथि क्षैत्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा , मारू कुमावत समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी , शिवनारायण मारू , गट्टू पहलवान, मनीष श्रीवास्तव , जिला कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र लोहार , जिला पंचायत सदस्य दिलीप वसुनिया , ट्रस्टी रामेश्वर मुकाती , कन्हैयालाल पटेल आदि मंचासीन है । मंचासीन अतिथियों का पुष्पहारों व साफा बांधकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में सरदारपुर , बोला , जौलाना , मौलाना , लाबरिया , बरमण्डल , बरखेड़ा , हनुमंत्या सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि नरसिंह धाम मंदिर प्राचीन होकर चमत्कारी स्थल है । यहां हर मनोकामना पूर्ण होती है । ग्रेवाल ने पूर्ववर्ती सरकार के जनप्रतिनिधि द्वारा झूठी घोषणाओं से अवगत करवाते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक ने 25 लाख रुपए मांगलिक भवन बनाने की घोषणा की थी व मारू समाज के उज्जैन धर्मशाला हेतु 11 लाख की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नही हुई है। विधायक ने कहा कि कमलनाथ सरकार एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि झूठी घोषणा नही करते काम करके दिखाते है। हम सभी वर्ग के लोगो को साथ लेकर विकास कर रहे है । कमलनाथ सरकार ने वचनपत्र के अनुसार रामगमन पथ निर्माण , गौशालाओ का निर्माण प्रारंभ कर दिया है। मारू कुमावत समाज के मांग पर विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने नरसिंह मंदिर तीर्थधाम हेतु समाज के लिए 25 लाख रुपए मांगलिक भवन निर्माण हेतु स्वीकृत किए । ओर आने वाले समय मे नरसिह देवला मे गोशाला ओर माही घाट का निर्माण का भी आस्वासन दिया।
कार्यक्रम में आरईएस विभाग के एसडीओ डोडवे , उपयंत्री श्रीमती बबिता राज , राजेश पवैया सहित गोपाल घोड़ला , रामलाल पाटीदार , मुकेश घोड़ला , विष्णु चौधरी, धीरज पाटीदार सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोवर्धन मारू ने किया।
Tags
dhar-nimad