पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मेघनगर रामदेव मंदिर पर | Panch divasiy pran pratishtha utsav meghnagar ramdev mandir pr

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मेघनगर रामदेव मंदिर पर

भव्य कलश यात्रा के साथ आयोजन की हुई शुरुआत

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मेघनगर रामदेव मंदिर पर

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - भगवान रामदेव महाराज की असीम से  मेघनगर की पावन पुनीत धरती पर भगवान रामदेव जी महाराज राम परिवार सांवरिया सेठ महालक्ष्मी देवी दुर्गा देवी हनुमान जी महाराज काल भैरव जी शिवजी परिवार सभी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा मेघनगर के रामदेव जी मंदिर पर होने जा रही है। जिसमें 23 जनवरी गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई शंकर मंदिर से रामदेव  मंदिर तक 24 जनवरी शुक्रवार भगवान का जलधिवास होगा 25 जनवरी शनिवार भगवान का विवाह होगा 26 जनवरी रविवार भगवान का सैयान दिवस एवं 27 जनवरी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा आरती महाप्रसादी भंडारे के साथ की जाएगी रामदेव महाराज के मंदिर के महंत बालू महाराज आयोजनों में अधिक से अधिक पधारें एवं आयोजन का लाभ लेने की विनती की है।

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मेघनगर रामदेव मंदिर पर

Post a Comment

Previous Post Next Post