राष्ट्रसंत, आचार्य प्रवर दिव्यानंद सुरी श्वरजी जी सा का हुआ भव्य नगर प्रवेश | Rashtrsant acharya pravar divyanand surishvarji ji sa ka hua bhavy nagar pravesh

राष्ट्रसंत, आचार्य प्रवर दिव्यानंद सुरी श्वरजी जी सा का हुआ भव्य नगर प्रवेश

प्रवचन एवं मातारानी पद्मावती की महाआरती उतारी गई

सर्वधर्म समाज जनों ने आचार्य श्री को ओराई कामली

राष्ट्रसंत, आचार्य प्रवर दिव्यानंद सुरी श्वरजी जी सा का हुआ भव्य नगर प्रवेश

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम झकनावदा मैं 21 जनवरी को क्रांतिकारी आचार्य प्रवर राष्ट्रसंत डॉक्टर दिव्यानंद सुरीश्वर जी महाराज सा का दोपहर 3:00 बजे बैंड बाजों के साथ नगर प्रवेश हुआ। आचार्य श्री का बालिका द्वारा कलश लेकर अगवानी की गई जिसके बाद राष्ट्रसंत ने कोटडिया परिवार के घर कांतिलाल कोटडिया, भंवरलाल कोटडिया, जयन्तीलाल कोटडिया परिवार आचार्य श्री की गवली कर आगवानी के बाद आचार्य श्री ने कोटडिया परिवार  को मंगलिक श्रवण करवाया। तत्पश्चात वहां से बैंड बाजों के साथ आचार्य श्री को नगर के प्रमुख मार्ग गारी मोहल्ला, मिस्त्री मोहल्ला सदर बाजार मैं समस्त समाज जनों ने आचार्य श्री की गवली की। तत्पश्चात राष्ट्रसंत श्री दिव्यानंद सुरीश्वर जी मसा ने संघ के साथ स्थानीय श्री केसरिया नाथ जैन मंदिर पहुंचकर दादा केसरिया लाल ऋषभदेव भगवान के दर्शन किए। तत्पश्चात स्थानीय तेरापंथ सभा भवन पहुंचकर पूज्यश्री ने समस्त समाज जनों को महा मंगलिक का श्रमण करवाया।

राष्ट्रसंत, आचार्य प्रवर दिव्यानंद सुरी श्वरजी जी सा का हुआ भव्य नगर प्रवेश

प्रवचन के बाद हुई महाआरती

प्रवचन का आयोजन नीम चौक झकनावदा में आयोजित किया। जिसमें राष्ट्रसंत आचार्य दिव्यानंद सुरीश्वर जी मसा ने सर्वधर्म सभा को संबोधित करते हुए। आशीष वचन प्रदान किए एवं महा मंगलिक फरमाई। तत्पश्चात माता रानी पद्मावती देवी की महाआरती के चढ़ावे बोले गए जिसमें शांतिलाल कासवा परिवार द्वारा महा आरती का लाभ लिया गया तत्पश्चात सर्वधर्म समाज के श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ, तेरापंथ सभा, श्री राजपूत समाज ,सकल पंच राठौर समाज, सकल पंच सीरवी समाज, ब्राह्मण समाज, राजेंद्र मिस्त्री परिवार, गोपाल सोनी परिवार, ओमप्रकाश अरोड़ा परिवार, पिपलोदा श्री संघ बाबेल परिवार, केसुर श्रीसंघ ,मुस्लिम समाज द्वारा आचार्य श्री को कामली ओडाई गई। इस अवसर पर झकनावदा धर्म समुदाय उपस्थित था।

Post a Comment

Previous Post Next Post