मध्य प्रदेश हज कमेटी द्वारा कुर्रे में 14 हज पर जाने वाले चयनित | MP hajj commeetti dwara kurre main 14 hajj pr jane wale chaynit

मध्य प्रदेश हज कमेटी द्वारा कुर्रे में 14 हज पर जाने वाले चयनित

मध्य प्रदेश हज कमेटी द्वारा कुर्रे में 14 हज पर जाने वाले चयनित

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा सर्कुलर क्रमांक जारी किया गया जिसके अनुसार हज पर जाने वाले जायरीन का प्रोविजनल सिलेक्शन हो गया है जिला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी सैयद अलीमुद्दीन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया  जिले से 14 हज पर जाने वाले आज मीन का चयन हुआ है जिन्हें 19 जनवरी से 15 फरवरी 2020 तक 81000 की राशि जमा करना है वही फर्स्ट बैलेंस हज अमाउंट 15 मार्च 2020 तक 120000 की राशि कुल मिलाकर दो लाख एक हजार की राशि जमा कर सकते हैं पेमेंट ऑनलाइन या पे इन स्लिप के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं यूनियन बैंक में जमा कर सकते हैं आज अमाउंट जमा करने के पश्चात सिलेक्टेड आज मीन अपना ऑनलाइन भरे गए हज फार्म की हॉट कॉपी वह ऑनलाइन पेमेंट की रसीद मेडिकल स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट जो एमबीबीएस डॉक्टर ने बनाया हो बैंक पासबुक की कॉपी आधार कार्ड की कॉपी तथा ओरिजिनल पासपोर्ट जिसके पीछे के पेज पर कलर फोटोग्राफ वाइट बैकग्राउंड वाला टेप से चिपका कर स्टेट हज कमेटी भोपाल के सिंगर चोली स्थित कार्यालय में 15 फरवरी 2020 तक जमा करना आवश्यक है मेडिकल स्क्रीनिंग एंड फिटनेस सर्टिफिकेट के फॉर्म उपलब्ध है या आप नेट से भी निकाल सकते हैं किसी भी जानकारी के लिए मेरे मोबाइल नंबर 94250 33542 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post