आपकी सरकार आपके द्वार का तहसील मुख्यालय में लगा जन समस्या निवारण शिविर | Apki sarkar apke dwar ka tehsil mukhyalay main laga jan samasya nivaran shivir

आपकी सरकार आपके द्वार का तहसील मुख्यालय में लगा जन समस्या निवारण शिविर

जिला अधिकारियो ने चौपाल लगाकर घटलिंगा और प्रतापगढ़ बादला में सुनी जन समस्या, किया मोके पर निराकरण


तामिया (दिनेश नागवंशी) - मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्राथमिकता वाली महत्वाकांक्षी योजना 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत तामिया जनपद पंचायत के देलाखारी में आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुनील उइके, जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ,सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोशन राय, सीईओ सी एल अहिरवार ,पश्चिम वन मडलं तामिया एस डी ओ श्री चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन साहू ,उपब्लॉक अध्यक्ष उमराव शाह ,जनपद अध्यक्ष उजरसिंह भारती, पर्यबेक्षक जमील खान सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों में चल रही जनहित की कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया। वहीं शिविर में आवेदकों द्वारा कुल 423 आवेदन प्रस्तुत किये गये जिसमे से लगभग 120 आवेदनों का तुरंत निराकरण किया वहीं 363 आवेदन निराकरण के लिये शेष रहे जिनका एक सप्ताह के भीतर निराकरण कर हितग्राहियों को पत्र एवं मोबाइल पर सूचना दी जाएगी। आयोजन के दौरान विधायक सुनील उइके, जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ,सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने ,ऋणपुस्तिका  का वितरण , लाड़ली लक्षमी योजना के प्रमाण पत्र   जमीन के पट्टे, व् सहायता राशि के चेक व्  लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान तहसील क्षेत्र के ग्रामीण  स्थल में चल रही कई जटिल समस्याओं का निराकरण भी किया गया। कार्यक्रम में सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी, सम्बंधित सभी पंचायत के नागरिकगण मौजूद रहे  कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुख  ने अपने अपने विभाग की समस्या का निराकरण तुरंत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post