राष्ट्रिय सुरक्षा मंच की बैठक सम्पन्न, क्षेत्र में जनजागरण अभियान की शुरुआत
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - राष्ट्र जागरण अभियान के तहत 16 जनवरी को धार में होनेवाली महारैली की तैयारियों के तहत बैठक का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के 150 गांवों से कार्यकर्ता सम्मिलित हुवे व् धार जाने का संकल्प लिया नगर व् क्षेत्र के अनेक समाजसेवियों ने अपने विचार रखते हुवे नागरिक संसोधन कानून को देश हित में बताया इस अवसर पर विनोद शर्मा ने लोगो से आव्हान किया है कि भ्रामक प्रचार से बचे व् देशहित में बनाये गये कानून का सपोर्ट कर माँ भारती का गर्व से शीश ऊँचा करे,बैठक में सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad