नगर पंचायत अध्यक्ष ने कार्यालय पर सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट वितरण किये
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर पालिका अध्यक्ष संतोष शेखरचंद पाटनी ने सोमवार को शिविर कार्यालय पर सफाईकर्मियों में स्वच्छता किट का वितरण किया। इस किट में वर्दी, मॉस्क के साथ ही सफाई में कार्य आने वाले अनेक महत्वपूर्ण उपकरण हैं। कहा कि सफाई कर्मी कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं ऐसे में उनके पास पर्याप्त संसाधन होने से कार्यों में तेजी आएगी और उनकी जान भी जोखिम में नहीं पड़ेगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि शेखरचंद पाटनी, ब्लाक अध्यक्ष महादेव धनगर, उपाध्यक्ष रणछोड़ जिराती, सि एम ओ अमरदास सैनानी इंजीनियर दिनेश पटेल, सहित अन्य मौजूद रहे।
सफाई कर्मचारी तथा नगर परिषद के दरोगा अंबाराम भाई कुशल शंकर भाई पाटीदार विजय मेहरा और उनकी टीम के सभी सदस्यों ने नगर परिषद अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरदास सेनानी का आभार व्यक्त किया।
Tags
badwani