धार आबकारी विभाग ने मनावर धरमपुरी मे ज़ब्त की 150 ली हाथभट्टी मदिरा | Dhar abkari vibhag ne manavar dharampuri main japt ki 150 liter hath bhatti madira

धार आबकारी विभाग ने मनावर धरमपुरी मे ज़ब्त की 150 ली हाथभट्टी मदिरा

11600 किलो लहान सहित देशी विदेशी मदिरा बरामद

धार आबकारी विभाग ने मनावर धरमपुरी मे ज़ब्त की 150 ली हाथभट्टी मदिरा

धार - दिनांक 09/01/2020 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन में धार जिले के वृत्त धरमपुरी एवं मनावर के टवलई एंव डोंगरगांव  गुलाटी बाकानेर बरदा   में दबिश देकर 5 पेटी देशी मदिरा  एवं 3 पेटी विदेशी मदिरा बियर एवं 150 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर  11600 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर  नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के 9 प्रकरण एवं धारा 34(2) का 02 कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध  किए जप्त की गई देशी  विदेशी मदिरा व  हाथ भट्टी मदिरा एवं नष्ट किए महुआ  लहान  मूल्य 630000/-  है । उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी  गोपाल सिंह राठौड़, देवेश चतुर्वेदी ,चंदन सिंह मीणा, दिलीप कनासे,  शंभू दयाल जाटव, प्रशांत मंडलोई  आबकारी उपनिरीक्षक एस एन सिंगनाथ  मनोज कुमार अग्रवाल,  राजकुमार शुक्ला, राजेन्द्र चौहान  रोहित मुकाती एवं धार जिले का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

धार आबकारी विभाग ने मनावर धरमपुरी मे ज़ब्त की 150 ली हाथभट्टी मदिरा

Post a Comment

Previous Post Next Post