रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव
नृत्य के माध्यम से बच्चो ने भारत वर्ष की झाँकी दिखाई
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - मेघनगर सरस्वती शिशु मन्दिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्थानीय दशहरा मैदान पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण कर व दीप प्रज्वलित की। वही स्कूल शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य धनराज काग ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस कड़कड़ाती ठण्ड में छोटे - छोटे बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। शिशु मन्दिर के छात्रों ने अपने नृत्य के जरिये सम्पूर्ण भारत की झाँकी प्रस्तुत की तो देश भक्ति के गीतों पर दी गयी शानदार प्रस्तुतियो ने खूब तालिया बटोरी। गुजरात के साथ आदिवासी क्षेत्र की संस्कृति भी बच्चो ने डांस के माध्यम से दिखाई।
छोटे छोटे बच्चो की मोहक प्रस्तुति को दर्शको ने खूब सराहा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुंदरलाल शर्मा(विभाग समन्वयक धार विभाग), यशवन्त बाफना अध्यक्ष-सरस्वती शिशु मंदिर समिति मेघनगर,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नटवर बामनिया,भूपेश भानपुरिया पार्षद ,विट्ठल प्रसाद शर्मा (रिटायर्ड शिक्षक),श्रीमति प्रेमलता भट्ट(रिटायर्ड शिक्षक) मंचासीन थे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक राकेश शर्मा और सोनू जादौन ने किया व अन्त में आभार यशवन्त बाफना ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती शिशु मंदिर कि आचार्य व दीदीयो रशिम शर्मा,उषा काग,मदन संघवी,आयुषी पाटीदार, रानू,स्वाति राठौर,शीतल चौहान,रिंकू पंड्या,रशिम बघेल,अर्पिता ओझा,राधा बारिया,रक्षा नायक,सोनल,कोमल बैरागी,मुकेश भूरिया,मुकुल मकवाना,केहिरालाल वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।
Tags
jhabua