जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटनी पुलिस ने वर्ष 2019 में की गई प्रभावी कार्यवाही | Jile main kanoon vyavastha banaye rakhne hetu katni police ne varsh 2019

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटनी पुलिस ने वर्ष 2019 में की गई प्रभावी कार्यवाही

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटनी पुलिस ने वर्ष 2019 में की गई प्रभावी कार्यवाही

कटनी (संतोष जैन) - जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटनी पुलिस अधीक्षक श्रीमान ललित शाक्यवार जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा जी के मार्गदर्शन में वर्ष 2019 में की गई प्रभावी कार्यवाही इस प्रकार है जिसमें माइनर एक्ट लघु अधिनियम के अंतर्गत आर्म्स एक्ट में 238 प्रकरण, आबकारी एक्ट में 2224 प्रकरण, सट्टा के 421 प्रकरण, एनडीपीएस के 54 प्रकरण, कॉपीराइट एक्ट के तहत 4 एवं 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 853  प्रकरणों की कायमी  की गई  एवं कार्यवाही की गई जोकि वर्ष 2017 एवं 2018 से अधिक है। इसी क्रम में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 19313 प्रकरणों के तहत कार्यवाही की गई जो वर्ष 2017 के 10039 एवं 2018 के 14713 प्रकरणों की तुलना में बहुत अधिक है। इसी प्रकार कटनी जिले के सभी थानों के अंतर्गत 110 जा फौ 151 जा फौ 110,116 जा फौ एवं 145 जाफता फौजदारी के अंतर्गत क्रमश 1573, 764, 1413 एवं  94 प्रकरणों की कार्यवाही की गई जोकि वर्ष 2017 एवं 2018 की तुलना में कहीं अधिक है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार जी के कटनी वर्ष 2019 जिले के कार्यकाल में उपरोक्त प्रकरणों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसके कारण कटनी जिले मैं कानून व्यवस्था कायम रही है जोकि यह दर्शाता है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक की नेतृत्व एवं कार्य क्षमता बहुत प्रभावशाली है। पुलिस अधीक्षक कटनी इसी प्रकार कुशल क्षमता के साथ कटनी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करते रहेंगे और कटनी जिले की जनता लाभान्वित होती रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News