राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर रघुवंशी समाज ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन | Ram mandir nirman trust main pratinidhitv ki mang

राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर रघुवंशी समाज ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर रघुवंशी समाज ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

बैतुल (रोहित दुबे) - रघुवंशी समाज के सामाजिक गुरु संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री कनक बिहारी जी महाराज को अयोध्या में निर्माण होने वाले श्री राम मंदिर निर्माण समिति मे समाज की ओर से प्रतिनिधी के रूप में स्थान दिये जाने की मांग को लेकर रघुवंशी समाज समिती के लोगो ने ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री  के नाम बैतूल जिले के सभी रघुवंशी सामाजिक साथियों द्वारा कलेक्टर महोदय बैतूल को दिनांक 28 जनवरी 2020 को  श्री श्री कनक बिहारी जी महाराज जी के नेतृत्व में दोपहर 3.00 बजे कलेक्टर कार्यालय कार्यालय बैतूल सौपा गया । रघुवंशी समाज के बैतुल शहर   अध्यक्ष शंकर सिंह रघुवंशी ने बताया आज ज्ञापन सौप मांग रखने हेतु सभी सामाजिक बंधुओं ,भाइयों ,माताओं , बहने बच्चों  को उपस्थित थे।  कार्यक्रम अनुसार संत श्री द्वारा मुलताई पहुंचकर सुबह 10:30 बजे मां ताप्ती मंदिर मुलताई में मां ताप्ती का पूजन किया गया । 


वहां से  सभी सामाजिक बंधु संत श्री के साथ  न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड कोठी बाजार बेतूल  दोपहर 12:00 बजे पहुंचें। इसी प्रकार सारणी ,पाथाखेड़ा बगडोना ,शोभापुर के सभी सामाजिक बंधु भी एक साथ न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड पहुंचें।    कार्यक्रम स्थल न्यू बैतूल ग्राउंड पर दोपहर 2:00 बजे तक महामंडलेश्वर के आशीर्वचन के बाद सभी सामाजिक बंधु पैदल रैली के रूप में श्री राम मंदिर कोठी बाजार बैतूल, लल्ली चौक बैतूल, होते हुए कलेक्टर परिसर पहुंचेंगे । रास्ते में महामंडलेश्वर द्वारा श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम जानकी के पूजन उपरांत दोपहर 3:00 बजे महामंडलेश्वर के सानिध्य में समस्त समाजजन द्वारा कलेक्टर महोदय,बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया।  उक्त कार्यक्रम में  राजपूत समाज के भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post