30 से 13 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग चलायेगा कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान | 30 se 13 february tak swasthya vibhag chalaega kushth rog jagrukta abhiyan

30 से 13 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग चलायेगा कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान

30 से 13 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग चलायेगा कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला चिकित्सा अधिकारी बी एस बारिया के निर्देश पर थान्दला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलाएगा कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान। जानकारी देते हुए बीएमओ अनिल राठौर ने बताया कि 30 जनवरी को कुष्ठ रोग दिवस की तैयारी करते हुए विभाग अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे 15 दिनों तक डोर टू डोर यह अभियान चलाया जाएगा वही पंचायत स्तर पर सरपंच द्वारा संकल्प पत्र का वाचन किया जाएगा। वही स्वास्थ्य विभाग स्कूल, छत्रावस आदि पर जाकर स्लोगन कॉम्पिटिशन आदि प्रचार प्रसार के विभिन्न तरिकों से क्षेत्र में कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया जाएगा व कुष्ठ रोग के सभी मरीजों को नि:शुल्क उपचारित कर उन्हें निःशुक्ल दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post