नदी मे डुबने से हुई मोत
बरमण्डल (नीरज मारु) - ग्राम के दर्जी समाज के मुन्नालाल पिता रामचंद्र पँवार (50 वर्ष) की मंगलवार सुबह नदी में डूबने से मौत हो गई । मुन्नालाल नहाने व शौच के लिए नदी पर गया था वहां पैर फिसलने के कारण मौत हो गई । शव को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर ले जाया गया । पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द किया गया । अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम पर किया गया । मुखाग्नि योगेश पँवार ने दी । अंतिम यात्रा में समाजजनों व ग्रामीणजनों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Tags
dhar-nimad