रक्तदान कर मनाया नववर्ष | Rakt dan kr manaya nav varsh

रक्तदान कर मनाया नववर्ष

रक्तदान कर मनाया नववर्ष

झकनावदा (राकेश लछेटा) - झाबुआ जिले के बाकीयां  निवासी लाल सिंह कटारा को धार जिले के सरदारपुर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त की आवश्यकता थी। जिस पर लाल सिंह के पुत्र डूंगर सिंह द्वारा झकनावदा पहुंचकर उसके पिता के लिए रक्त की आवश्यकता होने की चर्चा की गई। इस पर उक्त चर्चा की जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम को पता चली जिस पर संगठन के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, अरविंद राठौर, एवं धार जिले के जिला अध्यक्ष गोविंद बर्फा ने सरदारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर लाल सिंह कटारा बाकिया को रक्तदान किया। इस अवसर पर सरदारपुर अस्पताल स्टाफ के निर्मला बिलवार, बीबीसी त्यागी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post