जीराबाद से बलवारी बालाजी धाम तक निकली पैदल ध्वज यात्रा बड़ी संख्या मे शामिल हुए श्रध्दालु
जीराबाद (महेश सिसोदिया) - जीराबाद मे हर साल की तरह इस साल भी 1 जनवरी के अवसर पर जीराबाद वासियो द्वारा भगवा दिवस मनाया गया! जीराबाद से बलवारी बालाजी धाम तक पैदल ध्वज यात्रा निकली गयी।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जीराबाद से बलवारी पदयात्रा (ध्वजयात्रा) का आयोजन दिनांक 01-01-2020 बुधवार को रखा गया जिसमें समस्त ग्राम वासी सपरिवार आमंत्रित हुए पदयात्रा प्रातः 8:30 बजे श्री गणेश मन्दिर मान कालोनी से प्रारम्भ होकर प्राचीन शिव मंदिर,नवमाता मंदिर दर्शन के पश्चात न्यू कल्याण रैस्टोरेंट पर चाय,नाश्ते कि व्यवस्था रखी गई थी जिसके पश्चात टाण्डा रोड़ से यात्रा बलवारी के लिये प्रस्थान हुयी ।यात्रा में डीजे की भक्ति धुन पर नाचते-गाते बड़ी संख्या मे महिलाये बच्चे पुरुष आम जन शामिल हुए व बाबा के दरबार में पहुंचे ।जहां आरती के पश्चात भोजन प्रसादी की व्यवस्था जीराबाद की संचालक समिति द्वारा सभी ग्रामवासियो के सहयोग से रखी गई। वही भोजन की महाप्रसादी के उपरांत यात्रा का समापन किया गया।
Tags
dhar-nimad