प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की बैठक | Pran pratishtha ko lekar ki bethak

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की बैठक

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की बैठक

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - चिनार पार्क महू गांव महू कालोनी में  नवनिर्मित  मंदिर में  प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय धार्मिक  कार्यक्रम के आयोजन को लेकर  बैठक की गई, उक्त मंदिर में 16 जनवरी से18जनवरी    तक  क्रमश: कलश यात्रा,  मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, एवं भंडारे की रूपरेखा एवं कार्य योजना  की रूपरेखा बनाई गई, प्राण -प्रतिष्ठा तथा भंडारे के आयोजन को लेकर कालोनी के सभी लोगों को व्यववस्थाओं में सहयोग करने के लिए जिम्मेदारिया सोंपी गई। बैठक मे कॉलोनी के समस्त धार्मिक जनता जनार्दन सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए सभी के सहयोग की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post