स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कई आयोजन हुए | Swami vivekanand ki jayanti pr kai ayojan hue

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कई आयोजन हुए

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कई आयोजन हुए

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - भारत को विश्वगुरु बनाने वाले महानायक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक्सीलेंट कोचिंग इंस्टिट्यूट मे स्वास्तिक शिक्षण सामाजिक विकास संस्था के द्वारा  सुर्य नमस्कार, कबड्डी,खो-खो,रस्सी खुद,गोटी चम्मच दौड,कुर्सी रेस,का आयोजन किया गया। इंस्टिट्यूट के बच्चों ने सभी खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।कल बच्चो के बीच निबंध प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता, क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा । जिसमे इंस्टिट्यूट के शिक्षक बिज्रेश जी पटेल,रिषभ जी नवरंगे,शुभम जी मालवीय उपस्थित रहे तथा संस्था के पियुष सोनार, सुजित परिहार ,राजीव पटेल,मयुर सोनार उपस्थित थे।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कई आयोजन हुए

Post a Comment

Previous Post Next Post