प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - जावरा के हाटपिपलिया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रह प्रवेश ग्राम पंचायत हाटपिपलिया में मुख्य अतिथि माननीय विधायक मनोज जी चावला ने किया गया जहां विकास राव राधेश्याम जी राव मुकेश शर्मा मांगीलाल चौधरी युवा नेता प्रकाश जी ररोतिया मागीलाल जी पुष्पेंद्र चिमन लाल जी आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जहां पर की विधायक मनोज चावला का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया
Tags
dhar-nimad