हर्रई मै हुआ आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - छिंदवाड़ा जिला के अमरवाड़ा तहसील के हर्रई विकास खंड में आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां सभी विभाग का काउन्टर लगाये ग्रे थे, जिसमै सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि अमरवाडा विधायक- कमलेशाह ,जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम डेहरिया उपस्थित रहे, हितग्राहियों की तत्काल समस्या निराकरण किया गया,, कुछ समस्या हल नही हुयी उनको 15 का समय लेकर समस्या को निराकरण का आदेश दिया गया, सभी जनता जनार्दन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार माना।
Tags
chhindwada