प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के करोड़ो के कार्य अधर में | Pradhan mantri gram sadak ke crodo ke kary adhar main

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के करोड़ो के कार्य अधर में

अधिकारियों की लापरवाही से आमजन झेल रहे फजीहत

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के करोड़ो के कार्य अधर में

आमला (रोहित दुबे) ब्लाक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग के करोड़ो के कार्य अधर में लटके हुए है ।जबकी करोड़ो की लागत राशि के निर्माण कार्यो की समय अवधि भी पूर्ण हो गई अथवा कुछ में इने गिने दिन बचे है ।जानकारी के मूताबिक ब्लाक की टप्पा तहसील बोरदेही के आस पास कई सड़क ब्रिज निर्माण अधर में है ।बोरदेही बस्ती से बस स्टेंड की ओर करोड़ो की लागत से निर्माण हो रहे ब्रिज का कार्य कछुआ गति से चल रहा है ।वही ब्रिज के अप्रोच की सी सी सड़क रेलिंग का कार्य भी अभी तक पूर्ण नही हुआ है ।और पिछले कई दिनों से ब्रिज के दोनों ओर का मार्ग भी कंट्रक्शन एजेंसी ने निर्माण के नाम पर बन्द कर रखा है जिससे हजारो लोग रोजाना अस्पताल के पास वायपास कच्चे मार्ग से आवजहि करने को मजबूर है वही बस गन्ने से भरी ट्रालियां हिचकोले लेते हुए उबड़ खाबड़ मार्ग से रोजाना चल रही है जिससे कभी कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है ।बुजुर्ग कैलाश काका ने बताया वायपास मार्ग को ठेकेदार ने सुधार भी नही किया धूल मिट्टी भी काफी उड़ती है जिससे आने जाने वाले राहगीर परेशान है ।इनके अलावा शहर के समीप स्थित ग्राम लालवाड़ी के करोड़ो के ब्रिज का कार्य भी कछुआ गति से किया जा रहा है जबकी कार्य अवधि समाप्त होने को कुछ ही दिन शेष है ।ब्रिज की वाल का कार्य किया जा रहा है ।लेकिन दुर्घटना से बचाव हेतु कोई संकेतक बोर्ड नही लगाए है ।वही रेलिंग भी आज तक नही लगाई गई जबकि कुछ दिनों पूर्व ही एक क्रेसर कम्पनी का डम्फर रेलिंग नही होने से ब्रिज में लटक गया था जिसे मशीनों की मदद से खिंचवाया गया वरना बेल नदी में गिरने से डम्फर के चालक हेल्पर की मौत हो जाती।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के करोड़ो के कार्य अधर में

विभाग के अधिकारी उपस्थित नही निर्माण स्थलों पर

देखने मे आया है जहाँ ब्लाक में करोड़ो के निर्माण अधर में है वही कई कार्यो के गुणवत्ता पर सवाल भी उठे।यहा तक कई मर्तबा बिना अधिकारी की उपस्थिति के सड़को के डामर तक ठेकेदारों ने निपटा डाले। लेकिन ब्लाक में मॉनीटिरिंग करने वाले अधिकारी कभी कभार ही साइडों पर दिखे हो वही घटिया कार्यो की जानकारी के बाबजूद भी अधिकारी जांच हेतु नही पहुचे।व उल्टा इंजीनियर सब इंजीनियर काल भी रिसीव नही करते है ।वही चर्चा यह भी है कि एक अधिकारी तबादला निरस्त करवाने या मनचाही जगह करवाने निर्माणों पर ध्यान नही दे पा रहै है जिसके चलते कंट्रक्शन एजेंसियों की मनमानियां चरम पर है ।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के करोड़ो के कार्य अधर में

इस मामले में प्रतिक्रिया लेने विभाग के जी एम शरद सोनी को काल करने पर उन्होंने काल रिसीव नही किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post