पुलिस और गुंडे के बीच गोलीबारी 60 हज़ार का था इनाम | Police or gunde ke bich golibari 60 hazar ka tha inam

पुलिस और गुंडे के बीच गोलीबारी 60 हज़ार का था इनाम

पुलिस और गुंडे के बीच गोलीबारी 60 हज़ार का था इनाम

उज्जैन (दीपक शर्मा) - पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर उनकी टीम ने देर रात चिंतामन रोड पर शहर के कुख्यात गुंडों पर दनादन गोलीया चलाई, पुलिस ने 17 मिनट में 24 और गुंडों ने लगभग 10 फायर किए, इस तरह 17 मिनट में दोनों ओर से 34 गोलियां चली यानी हर 30 सेकंड में। उज्जैन पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के कुख्यात गुंडे काऊ, कालू और सोहन जिन पर 60,000 का इनाम घोषित है इंदौर से उज्जैन आ रहे हैं सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल प्रभारी राजाराम वासकलेे ,एएसपी प्रमोद सोनकर, रूपेश द्विवेदी आईपीएस सीएसपी हंसराज सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर एक टीम बनाई और गुंडों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया, इसी बीच गुंडों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी दनादन गोलियां चलाना शुरू कर दी इस मुठभेड़ में तीनों बदमाश ढेर हो गए जिन्हें पहले उज्जैन के अस्पताल में बाद में इंदौर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया ,पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर  ने 29 जून को भी कुख्यात गुंडे रोनक गुर्जर और उसके साथियों को पकड़ने के लिए दनादन गोलियां चलाई थी, पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई के बाद शहर के गुंडे अंडर ग्राउंड हो गए हैं।

पुलिस और गुंडे के बीच गोलीबारी 60 हज़ार का था इनाम

पुलिस और गुंडे के बीच गोलीबारी 60 हज़ार का था इनाम

Post a Comment

Previous Post Next Post