प्रभारी मंत्री ने खाई विद्यार्थियों के साथ खीर पूरी | Prabhari mamtri ne khai vidyarthiyon ke sath khir puri

प्रभारी मंत्री ने खाई विद्यार्थियों के साथ खीर पूरी

शाला में वाटर कूलर और फर्नीचर देने की की घोषणा

शासकीय माध्यमिक शाला सुक्लूढाना में विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संपन्न

प्रभारी मंत्री ने खाई विद्यार्थियों के साथ खीर पूरी

छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर  शासकीय माध्यमिक शाला गीतांजली कॉलोनी सुक्लूढाना छिंदवाड़ा में  विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री  सुखदेव पांसे ने विद्यार्थियों के साथ  पौष्टिक भोजन खीर-पूरी का स्वाद चखा उन्होंने प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर और मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम में एक छात्रा और एक छात्र को भोजन खिलाकर विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की शुरूआत की मध्यान्ह भोजन में प्रभारी मंत्री श्री पांसे, अन्य अतिथि व प्रशासनिक अधिकारियों को अपने साथ पाकर विद्यार्थी उत्साहित व प्रसन्न हुये।   

प्रभारी मंत्री ने खाई विद्यार्थियों के साथ खीर पूरी

प्रभारी मंत्री श्री पांसे ने शासकीय माध्यमिक शाला सुक्लूढाना छिंदवाड़ा में पेयजल और फर्नीचर की मांग पर एक वाटर कूलर और विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था शीघ्र करने का वचन दिया और इस दौरान प्रभारी मंत्री ने  स्कूल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा भी लिया मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा एव प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि, शाला के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकायें, शाला के विद्यार्थी, पत्रकार और अभिभावक भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने खाई विद्यार्थियों के साथ खीर पूरी

Post a Comment

Previous Post Next Post