कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ज्ञानपूरा मेें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
तिरला (बगदीराम चौहान) - कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ज्ञानपूरा मेें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ठाकुरलाल मालवी APC धार, श्री संजय यादव प्राचार्य हाईस्कूल ज्ञानपूरा, श्रीमती ज्योति गिरवाल फाइनेंस (अकाउंटेंट) धार, श्री राजाराम गुर्जरवाडिया APC धार, श्रीमती प्रियंका जैन लेखापाल, श्रीमती निलेश्वरी डेहरिया , रेखा यादव BGC , सुषमा गौसर BAC मौजूदा रहे ।
सर्वप्रथम वीणावादिनी मां सरस्वती के चित्र पर पूजा-अर्चना, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अतिथियों का स्वागत संस्था द्वारा पुष्पमाला से किया।
संस्था की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । बेटी बचाओ, देशभक्ति के गीत आदिवासी लोक नृत्य भी आकर्षक का केंद्र रहे। लघु नाटक की प्रस्तुति दी गई । सारी प्रस्तुतियों को सराहा गया।
कार्यक्रम बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन व अतिथियों ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।संचालन श्रीमती रंजना चौहान होस्टल अधीक्षिका तिरला व आभार श्रीमती सुगना चौहान छात्रावास अधीक्षिका ज्ञानपूरा द्वारा माना गया।
Tags
dhar-nimad