पुलिस ने किया लूट का खुलासा
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना एनकेजे के तिलक कालेज के पीछे बने छात्रावास के पास हुई लूट की घटना पर थाना एनकेजे में दिनांक 08 /01/ 2020 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 20/2020 धारा 392 ताहि का कायम किया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लूट का खुलासा करने के संबंध में थाना प्रभारी एनकेजे को निर्देशित किया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में लूट का खुलासा हेतु थाना एनकेजे में टीम बनाकर लूट के आरोपी मन्नू उर्फ विकास यादव, छोटे उर्फ अविनाश यादव, विवेक सिंह ठाकुर को पकड़कर पूछताछ की गई जिन्होंने घटना स्वीकार किया एवं लूट किया हुआ मोबाइल कीमती 9500 रू एवं ₹1000 नगद बरामद करवाया एवं पूछताछ में तीन अन्य एंड्रॉयड मोबाइल एवं एक कीपैड मोबाइल कुल कीमती लगभग 35000 रु भी बरामद हुआ आरोपियों के कब्जे से जप्त किया जा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उक्त बरामदगी कार्रवाई में थाना प्रभारी एनकेजे उप निरीक्षक अनिल काकडे एवं प्रधान आरक्षक 441 दिनेश सिंह, आरक्षक 179 ताहिर खान, आरक्षक 129 अखंड प्रताप सिंह ,आरक्षक 546 अजय प्रताप सिंह रहे।
Tags
jabalpur