पत्रकार वार्ता मे सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को ही किया जा रहा जबरन परेशान
धारा 144 का उल्लंघन केवल भाजपा के कार्यक्रमों पर ही क्यो
झाबुआ/रतलाम (अली असगर बोहरा) - झाबुआ अलिराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता मे कहां के जब भी राष्ट्रहित की बात आएगी तब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आमसभा, रैली और ज्ञापन सौंपने जैसे कार्यक्रमो को किया जाएंगे धारा 144 का पालन केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों पर ही क्यो हो रहा है इससे पूर्व भी 24 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक मेले जैसे कार्यक्रम में धारा 144 लागू नहीं थी क्या पिछले दिनों जो हुड़ा क्षेत्र से राजवाड़ा तक नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में रैली निकालकर जो जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था
उस समय धारा 144 का उल्लंघन नहीं हुआ था जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने हाल ही मे जिले के नागरिकों की ओर से सीएए के समर्थन में की गई सभा, रैली और ज्ञापन के कार्यक्रम में मुझ पर एवं मेरे साथ 200-300 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, यह प्रशासन की द्वेषतापूर्ण कार्रवाई है।
केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही जबरन परेशान किया जा रहा है। उक्त आरोप रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानिसंह डामोर ने 9 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 1.30 बजे से स्थानीय सांसद कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए। सांसद ने बताया कि नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले 6 धर्म संप्रदाय के लोगों को भारत देश में लाकर उन्हें नागरिकता देने का है, ना कि भारत मे रह रहे किसी भी संप्रदाय के व्यक्ति की नागरिकता छीनने का यह कानून है, इसको लेकर देश में विपक्षी पार्टी कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दल जबरन माहौल खराब कर फिजा बिगाड़ने का काम कर रहे हैं !
राष्ट्रहित के मुद्दे को लेकर जब देशभक्तों ने ही बीती 7 जनवरी को उत्कृष्ट मैदान पर सभा, रैली बाद ज्ञापन का कार्यक्रम किया, तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गुमराह करते हुए मुझ पर ओर 200-300 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई।
पत्रकार वार्ता का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने किया।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश सिंगौड़ ओपी राय, अजय पोरवाल, अंकुर पाठक, विजय चैहान, हेमेन्द्र राठौर, मनोज अरोरा, भूरू चैहान, अनिल मुथा, मितेश गादिया, मनोहर मोदी, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री सायरा खान सहीत भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jhabua