पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर किया जप्त | police ne aropi ko giraftar kr tractor kiya japt

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर किया जप्त

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर किया जप्त

कटनी (संतोष जैन) - थाना कुठला के ग्राम खरखरी से एक ट्रैक्टर दिनांक 20/12/2019 को चोरी गया था जिसपर अपराध क्रमांक 887/2019 धारा 379 ता हि कायम कर  विवेचना में लिया गया था । पुलिस अधीक्षक कटनी श्री ललित शाक्यवार द्वारा ट्रैक्टर वरामदगी हेतु निर्देश गये गए थे । थाना प्रभारी कुठला श्री  विपिन सिंह के नेतृत्व मे चौकी बिलहरी के उप निरीक्षक श्री रमेश कौरव ,पी एस आई राहुल परमार आर 497 अवदेश मिश्रा ने ग्राम खमतरा से आरोपी शिवकुमार लोधी पिता नरेंद्र कुमार लोधी ग्राम गाड़ा के कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी से अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंद्ध में और गहराई से पूछताछ की जा रही है ।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर किया जप्त

Post a Comment

Previous Post Next Post