शातिर बदमाश टिंकू सोनकर एन.एस.ए. में गिरफ्तार | Shatir badmash tinku sonkar nsa main giraftar

शातिर बदमाश टिंकू सोनकर एन.एस.ए. में गिरफ्तार
             
शातिर बदमाश टिंकू सोनकर एन.एस.ए. में गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - टिंकू सोनकर उर्फ कुलदीप उर्फ संदीप सोनकर  पिता चंद्रप्रकाश  उर्फ राजू सोनकर  उम्र 33 वर्ष निवासी  बड़ी अम्मा की कलारी गुप्तेश्वर थाना गोरखपुर का  एक अपराधिक प्रवृत्ति का  व्यक्ति है , जिसके विरूद्ध लगभग  56 प्रकरण , अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स, जुआ एक्ट सट्टा एक्ट एवं आबकारी एक्ट आदि के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है टिंकू सोनकर के आतंक एवं  आपराधिक गतिविधियों  के कारण क्षेत्र में रहने वाले  लोगों में इतनी दहशत  एवं  भय का वातावरण  निर्मित है कि  क्षेत्रीय जन  थाने में रिपोर्ट करने एवं  माननीय न्यायालय में  गवाही देने से डरते हैं , जिसके स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
            
दिये गये निर्देशों के तहत कुख्यात टिंकू सोनकर के विरूद्ध एनएसए का प्रकरण तेयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया , जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के द्वारा आरोपी के अपराधिक गतिविधियो के दृष्टिगत रखते हुये एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल ग्वालियर मे निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किया गया, आदेश के परिपालन में टिंकू सोनकर की विधिवत कार्यवाही करते हुये जारी एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तारी की गयी है।   

Post a Comment

Previous Post Next Post