पुलिस महानिरीक्षक ने ली राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
जबलपुर (संतोष जैन) - आज दिनॉक 19-1-2020 को शाम 4-00 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जबलपुर की उपस्थिति में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारी शहर एवं देहात की बैठक ली गयी।
आपने कहा कि अभी तक आप सभी ने कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान बहुत ही अच्छी पुलिसिंग की आपका रिसपॉंस टाईम बहुत ही अच्छा रहा, इसके लिये सभी को बधाई, भविष्य मे भी आप इसी प्रकार टीम वर्क की भावना से कार्य करें, कोई भी घटना की जानकारी मिलती है आसपास के थाना प्रभारी बिना आदेश के मदद की भावना से तत्काल पहुंचें।
सभी थाना प्रभारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अपने थाना क्षेत्र मे पेदल भ्रमण करें, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक से जनसंवाद करें, इससे आपको महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त होंगी, तथा, कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर उसे नियंत्रित करने में आपको सहुलियत होगी। साथ ही सुबह एवं शाम गणना मे अधिनस्त स्टाफ से भी चर्चा करें, टास्क दें, जो अच्छा कार्य करते हैं, उन्हें पुरूस्कृत करायें, जो कार्य में हीला हवाली करते हैं, उन्हें दण्डित करायें। यदि किसी अधिकारी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो उसका निराकरण करें।
अपराधों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस का प्रमुख कार्य है, संगठित जुआ एवं सट्टा खिलाने वालों तथा सूदखोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। सार्वजनिक स्थानों पर घटित होने वाले अपराधों पर आपका नियंत्रण होना चाहिये। गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक एनएसए, जिला बदर, की कार्यवाही करें, आपकी कार्यवाही निश्पक्ष हो, आपकी कार्यवाही का गुण्डे बदमाशों में पुलिस का ंखौफ एंव आमजन मे पुलिस पर विश्वास तथा सुरक्षा की भावना हो। महिला, बुजुर्ग एवं कमजोर वर्गो की शिकायतों पर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही की जाये,
Tags
jabalpur