पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की | Pulse poliyo abhiyan ke tahat bachcho ko pilai do bund zindagi ki

पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की


थांदला (कादर शेख) - न्यू बस स्टैंड रविवार 19 /1 20 20 पल्स पोलियो अभियान के तहत दो बूंद जिंदगी की  पिलाई गई। नगर के बसस्टैंड पर बूथ क्रमांक 118 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई। इस अवसर पर अटल सामाजिक संस्थान मप्र के संचालक राजू धानक, संजय चौरडिय़ा, मोहन कटारा, आशीष गोयल आदि कार्यकर्ताओं ने बस में सफर कर रही माताओं व उनके बच्चों को बुलाया तथा बूथ ले जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post