आबकारी विभाग ने 1 हज़ार किलो महुआ लहान एवं महुआ शराब जप्त की
सिवनी (संतोष जैन) - जिला कलेक्टर सिवनी श्रीमान प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में एंव जिला आबकारी अधिकारी सिवनी श्रीमान बी.आर.वैध के निेर्देशन में वृत दक्षिण सिवनी में ग्राम कमकासुर के जंगलों एंव नालो में दबिश दी 1000 किलो महुआ लाहन एंव 20 लीटर महुआ शराब जप्त की मौके पर लाहन नष्ट किया 02 प्रकरण अज्ञात, में कायम किया । कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय सेन आबकारी आरक्षक व्यासनारायण शर्मा एवं आनंद मरावी सम्मिलित थे।
Tags
jabalpur