पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
धार - आज दिनांक 4 / 1/2020 को नव वर्ष के प्रथम सप्ताह में पुलिस लाइन धार में पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में सेल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें डॉक्टर शालिनी एमबीबीएस डीएनबी द्वारा पुलिस कर्मियों का बीपी शुगर बीएमआई चेक किया गया एवं डॉक्टर ओम प्रकाश एमडी डीएम न्यूरो सर्जन द्वारा मस्तिष्क संबंधी समस्या जैसे मानसिक तनाव मिर्गी के दौरे और न्यूरो सर्जन संबंधी समस्याओं को देखा डॉक्टर अभिषेक सोनगरा एमएस कंसल्ट द्वारा कमर दर्द हाथ पैरों में सूजन आदि समस्याओं का परीक्षण किया गया पुलिसकर्मियों का ईसीजी भी शिविर में कराया गया उक्त स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स डॉक्टरों की टीम द्वारा दिए गए इस संपूर्ण स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र पुलिस लाइन धार से रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह एवं पुलिस लाइन की टीम द्वारा किया गया डॉक्टरों का आभार उप पुलिस अधीक्षक डॉ रजनीश कश्यप द्वारा व्यक्त किया गया रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन रणजीत सिंह द्वारा बताया गया कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन पुलिस लाइन द्वारा निरंतर होते रहेंगे जिससे पुलिस कर्मी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहे।
Tags
dhar-nimad