गोल्ड सिल्वर मेडल जीतकर बोरगांव का नाम रोशन किया
रेमं/बोरगांव (चेतन साहू) - नगर रेमंड बोरगांव का नाम रोशन करने पर मां शारदा मंदिर परिसर में चैंपियनशिप में मेडल जीतने पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया फिर गूंज उठा कराटे का नाम 26-29 दिसम्बर तक दिल्ली में सिटो रियो अंतरराष्ट्रिय कराटे का चैंपियनशिप आयोजन सिटोरियो स्कूल आँफ इंडिया द्वारा किया गया। जिसमे कम्बोडिया, बांग्लादेश, नेपाल, ईरान के साथ साथ १० देशो से ८०० खिलाड़ियों ने बढ चढ कर भाग लिया। शिवाजी अकादमी आँफ मार्शल आर्ट म. प्र. के १५ खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर ३ गोल्ड, ५ सिल्वर, १२ ब्रांच मैडल जितकर अपनी मजबूती का परिचय दिया। गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में प्रिया गावंडे, ओजस्वनी डांगी, मनदिप सिंह और सिल्वर मैडल विजेता पुजा विश्वकर्मा, हर्षित तिवारी, सिध्दांत सिंह, शौर्य मालवीय वही दुसरी ओर ब्रांच मैडल विजेता सेन्साई रत्नदिप कडबे, देवांश घागरे, जान्हवी लाडे, शितल, मोनिका, प्रीति शाक्या, इतिश्री, तनुश्री, वैभव और नमनदीप हैं। इस पुरे मौके पर कोच सेन्साई शिवा सोनी और सहयोगी कोच सेन्साई रत्नदिप कडबे सारे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। शिवाजी अकादमी के प्लेयर ने देश विदेश में अपने जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया। इनके इस उपलब्धि पर टीम कोच सेन्साई शिवा सोनी, सहयोगी कोच सेन्साई रत्नदिप कडबे, प्रीति शाक्या, मोना नखारिया, और मोहिनी चतुर्वेदी ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।भविष्य में आने वाले खेल को और अधिक प्रभावी बनाकर पदक जीतने की उम्मीद की इन खिलाड़ियों का लक्ष्य आने वाले में अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट में जीत हासिल करना
इस अवसर पर श्री सिरपतजी दातरकर, लहुआजी अडलक, यादोरावजी सराटकर, विजय वराठे, रवि धरपडे, सहदेव धोटे, नानाजी साबले, प्रकाश लोखंडे, मधु पटले, सुरेश लिखतकर उपस्तिथ थे
Tags
chhindwada