पुलिस के खिलाफ सब्जी व्यापारियों ने किया चक्का जाम | Police ke khilaf sabji vyapari ne kiya chakka jaam

पुलिस के खिलाफ सब्जी व्यापारियों ने किया चक्का जाम

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क पर फेके टमाटर

पुलिस के खिलाफ सब्जी व्यापारियों ने किया चक्का जाम

आमला (रोहित दुबे) - शनिवार सुबह लगभग 11 बजे एक प्रधान आरक्षक और सब्जी व्यापारियों के बीच विवाद हो गया जिसके चलते नाराज व्यापारियों ने  सड़क पर टमाटर के बोरे खोलकर फेक दिए व सड़क पर चक्का जाम लगा दिया ।जानकारी के मूताबिक शनिवार सुबह थाने के प्रधान आरक्षक प्रीतम सिंह द्वारा सब्जी खाली कर रहे पिकप वाहन को सड़क से हटाने का कहा गया जब पिकप चालक ने वाहन नही हटाया तो प्रीतम सिंह द्वारा वाहन के भीतर से ड्राइवर को कॉलर पकड़ का घसीट कर बाहर निकाल थाने वाहन लगाने का कहा जिस पर सब्जी व्यापारी आक्रोशित हो गए।बताया जाता है व्यापारियों सहित बाजार में सब्जी बेचने आये किसानों द्वारा भी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर थानाप्रभारी सहित तहसीलदार को लिखित शिकायत सोप कार्यवाही की मांग की गई ।शिकायत में उल्लेख है कि प्रधान आरक्षक प्रीतम सिंह की गुंडागर्दी व्यापारी परेशान है हाट बाजार शनिवार बुधवार के दिन प्रीतम सिंह हाथ मे लठ्ठ लेकर सब्जी लेकर आये वाहनों के चालको को धमकाकर अभद्र व्यवहार कर वाहन थाने में खड़े करवाने की धमकी देता है ।सभी व्यापारियों ने प्रीतम सिंह कार्यवाही की मांग की है ।आज लखन सिंह,अनिल,भूष राठौर,ब्रजेश राठौर,अर्पित खर, कृष्ण चाँदसुरे,कमलेश साहू,बंटी धोटे,रमेश सोनपुरे सहित आधा सैकड़ा व्यापारी शामिल थे।वही इस पूरे मामले में देखने मे आया जिसके खिलाफ सब्जी व्यापारी आक्रोशित थे वे खुद नारेबाजी चक्काजाम का वीडियो शूट कर रहा था जिससे व्यापारी कार्यवाही को लेकर लामबंद हुए।

पुलिस के खिलाफ सब्जी व्यापारियों ने किया चक्का जाम

Post a Comment

Previous Post Next Post