तेज रफ्तार डंपर ने ली एक युवक की जान | Tez raftar damper ne li ek yuvak ki jaan

तेज रफ्तार डंपर ने ली एक युवक की जान

तेज रफ्तार डंपर ने ली एक युवक की जान

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर में देर रात लगभग 11:00 बजे करीब तेज रफ्तार डंपर ने एक युवक की जान ले ली बताया जा रहा है युवक मनीष स्थापक प्रॉपर्टी का काम करता है और वह अपने काम से संजीवनी नगर अपने घर जा रहा था की तेज रफ्तार डंपर ने गोरखपुर थाना अंतर्गत छोटी लाइन के पास एक्टिवा सवार मनीष को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मनीष की मौके पर मौत हो गई और डंपर चालक वहां से फरार हो गया मौके पर पहुंची गोरखपुर  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचा दीया और परिजनों को खबर की  डंपर चालक की तलाश की जा रही है आए दिन ऐसे हादसों से जबलपुर शहर के बीचोबीच धमाचौकड़ी मचाते डंफर ना जाने कितने मासूम  कि बलि ले चुके हैं।

तेज रफ्तार डंपर ने ली एक युवक की जान

Post a Comment

Previous Post Next Post