महिला आरक्षक की तैनाती कर लगाया बेरीकेट्स | Mahila arakshak ki tenati kr lagaya barigets

महिला आरक्षक की तैनाती कर लगाया बेरीकेट्स

शहर में 7 पाइंट बनाकर महिला आरक्षकों की तैनाती

महिला आरक्षक की तैनाती कर लगाया बेरीकेट्स

झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर का रूनवाल बाजार, जिसे वर्षों पहले यातायात व्यवस्था सुचारू करने के दृष्टिगत एकांकी मार्ग घोषित किया गया था, लेकिन इसका पालन यातायात पुलिस द्वारा नहीं करवाएं जाने से इस मार्ग पर लगातार भारी वाहनों के प्रवेष से जाम की स्थिति अक्सर निर्मित होते देखी जा सकती है। जिसे देखते हुए इस संबंध में पुलिस प्रषासन एवं नगरपालिका की बैठक में इस मार्ग को पुनः एकांकी मार्ग के रूप में वाहन चालकां से पालन करते हुए मार्ग के प्रवेष पर ट्राफिक बेरीकेट्स लगाकर एवं महिला आरक्षक की तैनाती की गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर शहर में 7 अन्य पाइंटों पर भी महिला आरक्षकों की तैनाती की गई है। 

महिला आरक्षक की तैनाती कर लगाया बेरीकेट्स

ज्ञातव्य रहे कि शहर की यातायात व्यवस्था दिन-प्रतिदिन लचर होने एवं बार-बार मुख्य बाजारों में ट्राफिक जाम होने से यातायात बाधित होने की समस्या अब आम सी हो चली है। इसका कारण मुख्य बाजारों में भारी वाहनों का प्रवेष के साथ सड़कों पर बढ़ता स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण भी है। शहर की लचर यातात व्यवस्था एवं मुख्य बाजारों में लगता जाम के संबंध में लगातार मीडिया द्वारा भी समाचारों का प्रकाषन एवं शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा की गई भी प्रषासन को लिखित एवं मौखिक रूप से सत्त षिकायतों के बाद अब इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शहर की ट्राफिक व्यवस्था को लेकर एसडीएम, नगरपालिका सीएमओ एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू करने का निर्णय लिया गया है।

अलग-अगल पाइंट बनाकर 7 जवानों की तैनाती

इसी के तहत जिले के पुलिस कप्तान विनीत जैन एवं अतिरिक्त पुलिस कप्तान विजय डावर के निर्देष पर शहर में अलग-अलग 7 पाइंट बनाकर, जहां ट्राफिक ज्यादा रहता है एवं जाम की स्थिति अधिक निर्मित होती है, यहां व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 7 जवानों की तैनाती की गई। खास बात यह है कि इन सातों पाईंट पर महिला आरक्षकों की तैनाती की गई है। जिसमें डीआरपी लाईन में पदस्थ महिला आरक्षक के स्टॉफ को भी शामिल किया गया है।

रूनवाल बाजार में अब एक ओर से वाहनों का प्रवेष होगा

मुख्य रूप से शहर के रूनवाल बाजार, जहां दोनो ओर से वाहनों के प्रवेष एवं ऐसे में भारी वाहनों के प्रवेष से जाम की स्थिति निर्मित होती थी। उक्ताषय की लगातार जागरूक नागरिकों की ओर षिकायते प्राप्त होने के बाद इस मार्ग को एक बार पुनः एकांकी मार्ग की श्रेणी में लाते हुए यहां मार्ग के प्रवेष पर ही बेरीकेट्स लगाकर महिला आरक्षक की तैनाती कर दी गई है। जिनके द्वारा मार्ग के एक ओर से ही सिर्फ दो पहिया वाहनों को ही प्रवेष दिया जा रहा है, दूसरी ओर से प्रवेष करने वाले वाहनों को सख्ती से रोका जा रहा है।

सख्ती से पालन करवाया जाएगा

– पिछले दिनों ट्राफिक व्यवस्था को लेकर हुई मीटींग में यह निर्णय लिया गया है। शहर में 7 पाईंट बनाकर यहां महिला आरक्षकों की तैनाती यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में लगाई गई है। रूनवाल बाजार में भी एकांकी मार्ग के नियम का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

विजय डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ।

– वहीं इस सबंध में जानकारी के लिए यातायात पुलिस झाबुआ की ओर से कोमल मीणा से मोबाईल पर संपर्क करने पर उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया। प्रायः उनसे किसी भी खबर में वर्सन के लिए मोबाईल पर संपर्क किया जाता है, तो वे मोबाईल रिसीव नहीं करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post