गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक संपन्न | Gantantra divas samaroh ko lekar bethak sampann

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक संपन्न

शासकीय संस्थानों सहित स्कूल कॉलेज में होगा 07.30 बजे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक संपन्न

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाये जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन एसडीएम रोशन राय की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभागार में गुरूवार 16 जनवरी को किया गया। बैठक में जनपद अध्यक्ष सुशीला इवनाती, नपा अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, उपाध्यक्ष अरूणेश जयसवाल, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, बीआरसी ओपी जोशी की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक के दौरान राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के दिन समस्त शासकीय संस्थानों सहित स्कूल, कॉलेज में ध्वजारोहण का समय प्रातः 07.30 बजे निर्धारित किया गया।


वहीं समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड, सलामी नेहरू स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे। नेहरू स्टेडियम में समस्त जनप्रतिनिधियों के मध्य प्रातः 09.00 बजे ध्वजा रोहण उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान प्रतिभाओं का सम्मान के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों का भी सम्मान किया जायेगा। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समिति का गठन करने की बात कहीं गयी। बैठक के दौरान समस्त जनप्रतिनिधि, शासकीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ ही अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक संपन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post