पीथमपुर नगर पालिका की भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 4 जनवरी शनिवार को धार कलेक्टर श्रीकांत भनोट के आदेशानुसार पीथमपुर नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल द्वारा नगरपालिका के दल द्वारा भू माफियाओं पर आज कड़ी कार्यवाही की गई रेलवे लाइन में आ रहे मकानों का अतिक्रमण हटाया गया। इस दल में प्रमुख रुप से पीथमपुर स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या, संजय भैरववे, आदि दल के सदस्यों ने जेसीबी के माध्यम से अवैध निर्माण पर कार्यवाही की। कार्रवाई होने से भू माफियाओं में हड़कंप मचा। अन्य भू माफियाओं पर भी अब कभी भी कार्रवाई हो सकती है। इस कार्रवाई को लेकर भू माफियाओं मैं काफी दहशत का माहौल है।
Tags
dhar-nimad