ग्रामीण और आमजन शिविरों का लाभ लेवे - विधायक सुश्री भुरिया
आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत कट्ठीवाडा में जनमित्र शिविर का आयोजन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत जिले के कट्ठीवाडा में जनमित्र षिविर का आयोजन हुआ। शिविर में विषेष रूप से कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, अलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल सहित जनपद पंचायत कट्ठीवाडा अध्यक्ष शरमी पचाया उपस्थित थे। शिविर में क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों के आवेदन प्राप्त किये गए। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री भूरिया ने कहा प्रदेष सरकार की मंशा और सोच के अनुसार उक्त षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों और आमजन की समस्याओं का समय सीमा में निराकरण हो। इसलिए अधिक से अधिक ग्रामीण और आमजन उक्त शिविरों का लाभ ले। शिविर में उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधायक मुकेश पटेल ने प्रदेष सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जुडने का आह्वान किया। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के माध्यम से जन मित्र षिविरों के आयोजन के उद्देष्य, षिविर के महत्व और ग्राम पंचायतवार आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने अधिक से अधिक आमजन से षिविरों का लाभ लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। शिविर में कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 10 का तत्काल मौके पर ही समाधान किया गया। षिविर में प्रदेष सरकार की मुख्यमंत्री मदद योजना के हितग्राहियों को जन्म और मृत्यु की सहायता प्रदान की गई। षिविर में कट्ठीवाडा क्षेत्र के 144 वनाधिकार पट्टे हितगाहियों को वितरित किये गए। षिविर में मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं स्वरोजगार योजना के प्रकरणों के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए। षिविर में लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। षिविर में प्रदेष सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में संबंधित विभाग प्रमुखों ने जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में बडी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। अंत में आभार जनपद पंचायत सीईओ एलके राठौर ने माना।
Tags
jhabua