पटवारी नानूराम मेरावत निलंबित, झाबुआ एस. डी. एम. अभयसिंह खराड़ी ने किया निलंबित
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ शहर पटवारी नानूराम मेंरावत निलंबित शासकीय भूमि संबंधी अभिलेखों में हेराफेरी कर अधिकारियों को गुमराह करने तथा शासकीय जमीन की हेराफेरी अभिलेख में कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और अनियमितता बरतने के कारण झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग झाबुआ डॉ अभयसिह खराड़ी ने शहर पटवारी नानूराम मेरावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
Tags
jhabua