थाना प्रभारी कोशल्या चौहान के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार यातायात सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया | Thana prabhari koshalya chouhan ke margdarshan main mp shashan ke nirdeshanusar yatayat suraksha saptaha

थाना प्रभारी कोशल्या चौहान के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार यातायात सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया

थाना प्रभारी कोशल्या चौहान के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार यातायात सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - यातायात के नियमों का पालन कर शारीरिक हानि से बचा  जा सकता हैं शासन द्वारा हमेशा समय समय पर सभी को जागरूक किया जाता है वाहन चलाते समय अगर हम निम्न बातों का ध्यान रखें तो हम दुर्घटना का शिकार होने से बच सकते हैं उसी बात को लेकर मेघनगर पुलिस थाने पर थाना प्रभारी कोशल्या चौहान के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार यातायात सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया जिसमें यातायात प्रभारी धर्मेंद्र पटेल के द्वारा हमें क्या नियमो का पालन करना चाहिए उस पर प्रकाश डाला इसमें सर्वप्रथम हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने से सर में चोट लगने का खतरा कम रहता है, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना और वाहन चलाते समय वाहन  के संपूर्ण पेपर साथ में रखने से आगे होने वाली किसी भी असुविधा से बचा जा सकता है ऐसे और भी कई महत्वपूर्ण नियमों को थाना परिसर में एक आयोजन के माध्यम से समझाया गया 

थाना प्रभारी कोशल्या चौहान के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार यातायात सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया

अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन अपने उद्बोधन में  तेज गति से युवाओं के वाहन चलाने पर चिंता प्रकट कर मीडियाकर्मी से यातायात के नियमों को जन जन तक पहुंचा ने की बात कही एवं सभी से पालन करने की बात कही  आयोजन मे  उपस्थित समाजसेवी सुरेश चंद जैन ने यातायात के नियमों को  पालन करने की प्रेरणा दी उसी प्रकार समाज सेविका एवं सेवा निवृत प्राचार्य प्रेमलता भट्ट ने भी यातायात को लेकर अपनी बीती बात रखी ये आयोजन मे महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष सायदा भाबोर सहित नगर के कई प्रभुत्व नागरिक उपस्थित थे बाद में यह आयोजन एक रैली के माध्यम से नगर के मुख्य मार्ग मे निकाला गया और  सभी को यातायात के नियमों को की प्रेरणा दी गई मैं थाना मेघनगर का संपूर्ण स्टाफ एवं कोटवार के साथ कई जन शामिल थे।

थाना प्रभारी कोशल्या चौहान के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार यातायात सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया

Post a Comment

0 Comments