14 वर्षीय किशोर का शव तैरता मिला | 14 varshiy kishore ka shav terta mila

14 वर्षीय किशोर का शव तैरता मिला

14 वर्षीय किशोर का शव तैरता मिला

सागोर (प्रदीप द्विवदी) - सागोर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल पार्क के पीछे तालाब में 14 वर्षीय किशोर का शव तैरता हुआ मिला सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । 100 को तालाब से निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  थाना प्रभारी प्रतीक शर्मा ने बताया कि विजय पिता संतोष उम्र 14 वर्ष निवासी सागोर घर से 3 दिन से लापता था ।आसपास ढूंढने पर विजय का पता नहीं लगा। जिसकी रिपोर्ट घरवालों ने थाने में लिखवाने के लिए पहुंचे  ही थे, कि सूचना मिली के तालाब में तैरती हुई एक लाश मिली है। प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का लग रहा है। क्योंकि शरीर पर ऊपर से किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, टीआई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की हत्या हुई है या आत्महत्या है।

Post a Comment

Previous Post Next Post