ग्रामीणों ने पटवारी पर लगाए रिश्वत के आरोप, मुख्यालयों पर नही रहते पटवारी
कलेक्टर को ग्रामीणों की शिकायत
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के ग्राम मालेगांव के ग्रामीणों ने पदस्थ हल्का पटवारी की मनमानी से परेशान होकर पटवारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से की ।जानकारी के मूताबिक मालेगांव हल्का में पदस्थ पटवारी सुधाकर वाईकर की कार्यशैली ,छोटे छोटे कार्यो में रिश्वतखोरी व अन्य गम्भीर मामलों की शिकायत की ।ग्राम पंचायत के सरपंच सुकू यादव ने बताया कि हल्का नम्बर 45 के पटवारी सुधाकर वाईकर द्वारा ग्रामीणों को बेवजह परेशान करना ।ग्रामीणों का सीमांकन ,बटवारा,बी पी एल एवं बारिश की खराब फसलों का मुआवजा राशि के फार्म आदि कार्य के नाम पर पेसो की मांग की जाती है ।पटवारी द्वारा अभी वर्तमान में केंद सरकार द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि का भुगतान अभी तक नही किया गया है ।किसान सम्मान निधि का भुगतान के लिए भी राशि की मांग की गई ।जिन किसानों ने रुपये दिए उनका भुगतान भी बकायदा करवा दिया जाता है और जो पैसे नही देते उनके कार्य लटका दिए है ।शिकायतकर्ता गोवर्धन यादव धर्मपाल लेखराम यदुवंसी, धनराज, उदयराम, किशोर यादव ने सरपंच सुकू यादव के नेतृत्व में विधायक आमला,तहसीलदार को भी शिकायत की।
,,,,,,मुख्यालय पर नही रहते पटवारी,,,,,
सुकू यादव ने बताया आमला ब्लाक के अधिकतर हल्का पटवारी मुख्यालयों पर नही रहते ।वही तहसीलदार को जानकारी के बाद भी वे कोई कार्यवाही नही करते।रोजाना बेतुल मुलताई व अन्य छेत्रो से अपडाउन करते है ।जिसका खामियाजा किसानों व आमजनों को भुगतना पड़ता है ,ब्लाक के दूरदराज के ग्रामो के ग्रामीण रोजाना पैसा खर्च कर आमला तहसील के चक्कर काटकर बेरंग लौटते है।किसी को रिकार्ड दूरस्त करवाना किसी को लघु सीमांत,सीमांकन ,बटवारा सभी कार्यो में आमजन,किसान जन परेशान होकर तहसील में चक्कर लगाते देखे जाते है ।यहा तक अपडाउन का सिलसिला आमला तहसील में वर्षो से चल रहा है पटवारी सहित अन्य स्टाफ जी टी ट्रेन से रोजाना आता है और जैसे समय मिला गोंडवाना व अन्य साधनों से वापस रवानगी ले लेते है इस ओर किसी का कोई ध्यान नही है वही अधिकारी भी अपडाउन करने वाले पटवारीyo को संरक्षण प्रदान कर रहे जिससे उनके हौसले बुलंद है।
इनका कहना है
हल्का 45 के पटवारी की शिकायत प्राप्त हुई है उसे हल्का से हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
वैद्यनाथ वासनिक, तहसीलदार आमला
Tags
dhar-nimad