पत्रकारों ने पत्रकारिता क्षेत्र व उसमें आने वाली समस्याओं तथा पुलिस द्वारा दर्ज किये जाने रहे प्रकरणों को लेकर ध्यान आकर्षित कराया | Patrakaro ne patrkarita shetr va usme aane wali samasyao tatha police dwara darj

पत्रकारों ने पत्रकारिता क्षेत्र व उसमें आने वाली समस्याओं तथा पुलिस द्वारा दर्ज किये जाने रहे प्रकरणों को लेकर ध्यान आकर्षित कराया

पत्रकारों ने पत्रकारिता क्षेत्र व उसमें आने वाली समस्याओं तथा पुलिस द्वारा दर्ज किये जाने रहे प्रकरणों को लेकर ध्यान आकर्षित कराया

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग के निर्देश पर जिला जनसंपर्क कार्यालय बालाघाट द्वारा जनसरोकार व मीडिया कार्यशाला का आयोजन स्थानीय एक हॉटल सभागार में किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार नलिनीकांत बाजपेयी, देवशंकर अवस्थी, श्री विनोद शिवहरे, श्री आनंद ताम्रकार मंचासीन रहे।पत्रकारों के स्वागत कार्यक्रम के साथ ही जनसरोकार व मीडिया कार्यशाला का प्रारंभ किया गया। जिसमें स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकारिता क्षेत्र व उसमें आने वाली समस्याओं तथा पुलिस द्वारा दर्ज किये जाने रहे प्रकरणों को लेकर ध्यान आकर्षित कराया । इसके अलावा पत्रकारों को अधिमान्यता हेतु सरलीकरण करने की मांग रखी गई। वरिष्ठ पत्रकार नलिनीकांत बाजपेयी ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल पूर्ण हुआ हैं। जिसमें कुछ कार्य अच्छे हुये हैं। जहां तक पत्रकारिता का सवाल है तो, इन कार्यो में हमारी क्या भूमिका रही व क्या होनी चाहिए थी? वह लेखनी के माध्यम से सामने आयी हैं और आनी चाहिए। श्री बाजपेयी ने कहा कि पत्रकारों की समस्या को लेकर वह भलीभांति परिचित हैं। सरकार आते-जाते रहती हैं। पत्रकारों की समस्या को लेकर अवगत कराया जाते रहा हैं। इस सरकार से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत अपेक्षा हैं और जब भी आगामी बैठक होगी उसमें पत्रकारों की तमाम समस्याओं को रखा जायेगा। निश्चित ही कुछ अच्छा होने की उम्मीद हैं। श्री बाजपेयी ने कहा कि पत्रकारिता का प्रभाव सीधे जनसरोकार से हैं। किसी भी घटना या जानकारी को सीधे लेख करने के पहले उसकी पुष्टि अवश्य करनी चाहिए। अगर आपने पुष्टि नहीं की और उसे स्थान दे दिया तो समाज उसे उसी तरह से देखेगा व पढ़ेगा। जबकि हकीकत उसकी कुछ और हैं तब वह समाज के लिये गलत संदेश वाली होगी। अत: लिखने के पहले उस घटना की पुष्टि अवश्य करे

पत्रकारों ने पत्रकारिता क्षेत्र व उसमें आने वाली समस्याओं तथा पुलिस द्वारा दर्ज किये जाने रहे प्रकरणों को लेकर ध्यान आकर्षित कराया

वही वरिष्ठ पत्रकार देवशंकर अवस्थी ने कहा कि पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण कार्य हैं। इस क्षेत्र में अब बहुत ज्यादा बदलाव आ गया हैं। सोशल मीडिया का दखल बढ़ गया हैं। अत: इन सबके बीच में भी अपने को स्थापित करना हैं और अच्छा व शत प्रतिशत काम करने वाला स्थापित हो जाता हैं। श्री अवस्थी ने कहा कि पत्रकारिता करने के दौरान आपकों क्या मिल रहा या नहीं इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। बल्कि आप जिस कार्य को कर रहे हैं वह पहले से ही चुनौतीपूर्ण हैं। इसलिये इस चुनौती में कठिनाई का सामना करने के लिये भी तैयार रहना चाहिए। श्री अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने कुछ अच्छे कार्य किये हैं। जैसे भूमाफियाओं के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम को अच्छा कार्य कहा जा सकता हैं। जब भी अच्छे कार्य हो तो उसे उसी नजीरिया से देखना चाहिए। चूंकि एक सरकार आती हैं और चली जाती हैं। इस तरह से क्रम बदलते रहता हैं। पर जन सरोकार में उस सरकार द्वारा क्या किया जा रहा यह मीडिया के माध्यम से ही पहुंचता हैं। श्री अवस्थी ने कहा कि कोई भी समाचार पत्र या लेख छोटा या बड़ा नहीं होता हैं। बल्कि आपकी तन्मयता उस कार्य के प्रति कितनी हैं वह सामने आना चाहिए और  वही आपको आगे ले जा सकती हैं। इस अवसर पर अन्य पत्रकारों द्वारा भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रहीम खान द्वारा और आभार प्रदर्शन जिला जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार पटले द्वारा किया गया। कार्यशाला में जिले भर के इलेक्ट्रानिक व  प्रिंट तथा सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारगण शामिल हुये। इस कार्यशाला में संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर से श्री विनोद विश्वकर्मा भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में हाल में दिवंगत हुए जिले के वारासिवनी में पैदा हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री राधेश्याम शर्मा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया। स्वर्गीय श्री राधेशयाम शर्मा का बालाघाट जिले से गहरा संबंध रहा है। वे अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र द ट्रिब्यून के चंडीगढ़ संस्करण के प्रधान संपादक थे और बहुत दिनों तक हिंदुस्तान समाचार से जुड़े रहे है। स्वर्गीय श्री शर्मा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्यों में भी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post